बेगुसराय, अगस्त 29 -- गढ़हरा(बरौनी)। रेलकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए गढ़हरा रेलवे हॉस्पिटल में शुक्रवार को लिवर संबंधी बीमारी की मुफ्त जांच के लिए शिविर का आयोजन हुआ। एमएस डॉ. सचिन कुमार वर्मा ने बताया कि कुल 119 रेलकर्मियों व उनके परिजनों ने जांच करवायी। डॉ. वर्मा ने बताया कि लिवर की बीमारी को दूर रखना बहुत जरूरी है। इससे जुड़े कई रोगों का जन्म हो जाता है। मौके पर वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक रामनिरंजन सिंह, कार्य निरीक्षक संजय वर्मा, रेल नेता सुबोध पोद्दार, दिलीप कुमार प्रसाद, जीवानंद मिश्र, विकास चन्द्र सिन्हा, अंजनी कुमार, राम अवतार यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...