बेगुसराय, मई 5 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गर्मी बढ़ने से रेलवे यार्ड गढ़हरा, फ्रेड डिपो एवं सीक लाइन बरौनी कोचिंग डिपो में इन दिनों पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गयी है। पीने योग्य पानी नहीं मिलने से बड़ी संख्या में रेलकर्मी परेशान हैं। इस समस्या को देखते हुए सोमवार को सहायक मंडल रेल अभियंता पूर्व एवं पश्चिम से ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के रेलनेताओं ने मिलकर चापाकल लगवाने का अनुरोध किया है। शाखा सचिव मुरारी कुमार, नारद प्रसाद, राहुल राय, कृति नंद, शंभूनाथ ठाकुर आदि ने बताया कि सहायक अभियंता पूर्व को इस आशय का आवेदन दिया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए चापाकल लगवाने एवं सीक लाइन में बोरिंग पंप लगवाने का आश्वासन दिया है। रेल नेताओं ने रेल आवास जर्जर होने की समस्या से भी अवगत कराया। लोगों ने बताया...