बेगुसराय, सितम्बर 10 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा में युवाओं के लिए खेल का मैदान नहीं होने से उनमें मायूसी देखी जा रही है। अभी बेगूसराय जिले के विधायक ही सूबे के खेलमंत्री हैं और ऐसे में बरौनी प्रखंड के बीहट नगर परिषद अंतर्गत गढ़हरा पंचायत-एक और पंचायत-दो मिलाकर करीब दो लाख आबादी वाले क्षेत्र में एक भी खेल मैदान नहीं होने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। पूर्व में रेलवे कॉलोनी गढ़हरा स्थित रेलवे इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय स्थित मैदान का उपयोग गढ़हरा व आसपास के लोग किया करते थे। वहां विभिन्न खेलकूद व मैच का आयोजन भी होता था। दैनिक रुप से युवा प्रैक्टिस भी करते थे लेकिन उक्त दोनों मैदान को करीब दो दशक पूर्व विभाग द्वारा अन्य लोगों के द्वारा उपयोग किए जाने पर पाबंदी लगा दी गई। इस कारण स्थानीय हजारों युवाओं को अब खेल मैदान की सुविधा नसीब नही...