बेगुसराय, मई 30 -- गढ़हरा(बरौनी)। सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित गढ़हरा की दो युवतियों को गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। गुरुवार शाम आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बीहट नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 17 निवासी रामविलास सहनी की पुत्री ऋचा कुमारी और वार्ड 20 चकबल निवासी प्रेमचन्द्र सहनी की पुत्री पिंकी कुमारी को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को प्रोत्साहित करना है। मौके पर उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, प्रमोद सिंह,सुरेंद्र कुमार, मो दानिश महबूब, लाल बहादुर महतो, राजकुमार प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...