बेगुसराय, अगस्त 28 -- गढ़हरा(बरौनी)। बीहट नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 समेत गढ़हरा में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। समाजसेवी अमित ठाकुर ने बताया कि नाला में गंदा पानी भरे रहने के कारण किउल गांव में शाम ढलते ही मच्छरों का आक्रमण होने लगता है। रात में लोगों की नींद खराब हो रही है। लोगों ने नालों की सफाई करवाने और मच्छर से बचाव की दवा छिड़काव कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...