श्रीनगर, जुलाई 8 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र की छात्रा रोनिका राणा का चयन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में हुआ है। रोनिका राणा मूलतः रतूड़ा, रुद्रप्रयाग जनपद की रहने वाली हैं। रोनिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद गढ़वाल विवि के लोक कला संस्कृति केंद्र में प्रवेश लिया। लोक कला एवं निष्पादन केंद्र विभाग के शिक्षक डॉ संजय पांडे ने बताया कि गढ़वाल विवि में अध्यननरत रहते हुए रोनिका ने 2 साल में लगभग 40 नाटकों में प्रतिभाग किया और रंगमंच की बारीकियां सीखी। बताया कि विभाग में हुए नाटकों में किरदारों को रोनिका ने बड़ी मेहनत के साथ अभिनय किया। लोक कलाओं के प्रति रोनिका का रुझान पहले से ही था कड़ी मेहनत के बाद राष्ट्रीय नाटक विद्यालय दिल्ली के लिए तैयारी की और वही सफल भी हुई। डॉ. पांडे ने ब...