लातेहार, सितम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह शहर के गढ़वाटांड़ में 55 फीट ऊंचा मां दुर्गा के पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा समिति सदस्य और नवयुवक संघ के द्वारा इस भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। समिति के लोग पंडाल को आकर्षक ढंग से निर्माण में कोई कमी नही छोड़ना चाह रहे हैं। गढ़वाटांड़ के श्री दुर्गा पूजा भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। श्रद्धालु गढ़वाटांड़ में दुर्गा पूजा देखने जाने से अपने को नहीं रोक पाते हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष लोकनाथ राम, मयंक और मुन्ना ने बताया कि वर्ष 2007 से गढ़वाटांड़ में श्री दुर्गा पूजा की जा रही है। दुर्गा पूजा की भव्यता श्रद्धालुओं को खूब लुभाता है। इस वर्ष पूजा में लगभग आठ लाख रुपये खर्च करने का बजट तैयार किया गया है। पंडाल के निर्माण में करीब 80 हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं। पंडाल ...