सुपौल, फरवरी 25 -- सुपौल, एक संवाददाता। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में लोगों ने सोमवार को गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया। बाद में रेल अधीक्षक के माध्यम से तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक के नाम समर्पित किया गया। प्रदेश सचिव ने कहा कि वर्तमान में ललितग्राम से अमृतसर के लिए जनसाधारण ट्रेन चलाई गई है उस ट्रेन को स्थाई रूप से चलाया जाए क्योंकि सुपौल जिला भारत के उत्तरी छोर पर स्थित है जो राज्य का आखिरी जिला है। यह जिला नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से सटा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां से हजारों लोग प्रत्येक दिन पलायन करते हैं जिनको सहरसा या अन्य जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। इसको देखते हुए इस ट्रेन को नियमित ठहराव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने गढबरूआरी रेलवे स्टेशन पर ललितग्राम से अमृतसर के ...