गंगापार, जून 19 -- दो दिन पूर्व हुई बरसात से मेजा क्षेत्र के गड़ेवरा तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर बरसात का पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। गांव के आसुतोष शुक्ल ने बताया कि भटौती मेजारोड मार्ग से गड़ेवरा तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गिट्टी उखड़ गई है, जिससे सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है। इस गढ्ढे को भरने के लिए संबधित विभाग के इंजिनियरों ने सड़क पर जगह-जगह गिट्टी डाल कर छोड़ दिया है, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सिद्धेश्वर नाथ पहड़ी महादेव दर्शन पूजन को जाते हैं, सड़क की हालत दयनीय होने से श्रद्धालुओं को बाबा के धाम तक यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...