मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक देसी कट्टा खोदादपुर ग्राम के चौक से शुक्रवार को बरामद किया है। इस मामले में माड़ीपुर माल टोला टलवा गड़हिया के सुभाष कुमार ने गड़हिया बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि एफआईआर में कहा गया है कि इनका भाई सोनू कुमार ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल का वाहन लेकर खोदादपुर की ओर से लौट रहा था। गाड़ी रास्ते में खराब हो गयी। उसी समय एक बाइक पर सवार खोदादपुर ग्राम के पप्पू राम व एक अन्य युवक आए व गाली-गलौज करने के साथ देसी कट्टा दिखाते हुए रंगदारी की मांग करने लगे। झंझट बढ़ने पर पप्पू राम का भतीजा रितेश पहुंचा व पप्पू को भगा दिया। पप्पू राम देसी कट्टा घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। बताया कि दोनों आरोपितों की खोज में छापेमारी की जा ...