आरा, फरवरी 12 -- गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र के तीन शराबी को शराब सेवन के आरोप में अगिआंव मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान गड़हनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि नहसी गांव निवासी स्व. त्रिभुवन सिंह के पुत्र वीर बहादुर सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी स्व. टेंगारी यादव के पुत्र चंद्रमा सिंह व पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र नवीन कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...