आरा, मई 27 -- गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाइसेंसी हथियार मालिकों ने मंगलवार को गड़हनी थाने में पहुंच अपने-अपने हथियार का सत्यापन कराया। इस दौरान 97 हथियारों का सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए हथियार का सत्यापन किया गया। कुल 97 लोग अपना-अपना हथियार लेकर थाना पहुंचे, जिन्हें बारीकी से जांच-पड़ताल की गई। लोगों को जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए हथियार दे दिया गया है। वहीं सभी को निर्देश दिया गया कि चुनाव के दौरान हथियार जमा करा देना होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार सत्यापन आगामी 30 मई तक चलेगा। जो लोग अब तक सत्यापन से वंचित हैं , अविलंब सत्यापन कराना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...