आरा, सितम्बर 8 -- गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अगिआंव ब्लॉक के पास से गड़हनी पुलिस ने छापेमारी कर आठ ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात छापेमारी की गई। इस दौरान अगिआंव निवासी नईमुद्दीन मियां के पुत्र नसीमुद्दीन परवेज उर्फ नसीम मियां को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अगिआंव ब्लॉक के पास खंडहर में छिपकर बिक्री करता था। वहीं उन्होंने नहसी गांव से दो शराबियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हाई स्कूल में चोरी का प्रयास, प्राथमिकी पीरो। नगर परिषद क्षेत्र के नया बस पड़ाव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किए जाने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय के आवेदन पर पीरो थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्रा...