आरा, अगस्त 17 -- गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के आजमनगर गांव से गड़हनी पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमल जीत ने बताया कि शनिवार को आजमनगर गांव में दो पक्षों की आपसी मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए, जिसमें नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आजमनगर निवासी स्व. राम प्रसाद सिंह के पुत्र राजू सिंह, राजू सिंह के पुत्र विशाल कुमार और पीरो थाना क्षेत्र के स्व. सुरेन्द्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। शेष सभी नामजद अभियुक्त फरार हैं, जिनकी धरपकड़ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...