आरा, मई 25 -- गडहनी, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम बंगवा के ठीक सामने दिव्यांशु व्रियांशु इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ट्रेडर्स मार्केट के प्रांगण में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख गड़हनी श्याम कुमार मिश्र और डॉ केके सिंह फिजिशियन के सौजन्य से नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, अमहारा, बिहटा, पटना की ओर से रविवार को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ केके सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शशि रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनु प्रिया, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ भव्या, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ अफजल की ओर से शिविर में आये हुए आसपास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन और ईसीजी की जांच के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों...