आरा, नवम्बर 11 -- गडहनी। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पिछले अगस्त माह में प्रखंड के बागवां व काउप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़हनी की ओर से लगाये गए रात्रि रक्तपट्ट शिविर मे संग्रह किए गए रक्त की जांच में 10 मरीज चिह्नित किये गये हैं। स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रकाश कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान लिए गए रक्त को जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद बागवां में सात व काउप में तीन फाइलेरिया के मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि बागवां व काउप गांव से 612 लोगों का सैम्पल लिया गया था। चिह्नित मरीजों को आशा के माध्यम से दवा पहुंचाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...