आरा, सितम्बर 19 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय स्टेडियम में आगामी 23 सितंबर को आयोजित होने वाले अगिआंव विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी तेज कर दी गई है। इसे ले जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक खेल मैदान में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से तैयारियों का जायजा लिया गया और कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विचार- विमर्श किया गया। वहीं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन मे महादलित प्रकोष्ठ की ओर से एक हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। मौके पर पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, जदयू जिला प्रवक्ता शम्भू सोनी, खाद्य आयोग के पूर्व चेयरमैन विद्यानंद विकल, प्रखंड अध्यक्ष अमरीश सिंह तोमर, धर्मेंद्र यादव, चिंटू बाबा, मनोज राम, पुष्पा देवी सहित प्रकोष्ठ के अन्य कई कार्यकर्ता उपस...