मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- हलिया, मिर्जापुर l ग्रामीणों के आस्था और विश्वास के केंद्र गड़बड़ा शीतला धाम का 15 दिवसीय गंवईं मेला मेले का शुभारंभ अगहन मास के सोमवार से हुआ l इस अवसर पर पवित्र सेवटी नदी में स्नान कर भक्त भोर से ही कतारबद्ध हो नारियल, चुनरी‌, शीतला माता को पसंद आटे व गुड़ में बना लप्सी, रोट प्रसाद लेकर माँ का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। भोर से ही श्रद्धांलुओं की भीड़ रही l माता के जयकारे पुरा क्षेत्र देवीमय हो गया l सुरक्षा के मद्देनजर सेमरा रोड व गलरा रोड पर हनुमान मंदिर के पास बैरियर लगा कर बड़े वाहनों को एक किमी दूर पार्किंग कर दिया गया था।पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षकों व पीएसी के साथ मेले में चक्रमण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...