छपरा, अप्रैल 20 -- मृतक पैदल ही जा रहा था अपने घर तभी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पुल के पास हुआ हादसा गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पुल के पास शनिवार की देर रात ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक सिकंदर राय गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी जयराम राय का पुत्र था। जानकारी के अनुसार सिकंदर पैदल अपने घर आ रहा था तभी ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सीओ नीली यादव, बीडीओ रत्नेश रवि, अपर थानाध्यक्ष अमान अशरफ मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे में सि...