आगरा, दिसम्बर 13 -- शनिवार को आगरा-ग्वालियर हाइवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र में अवैध कट को चिन्हित किया गया है। सर्दी और कोहरे को मद्देनजर रखते हुए पुलिस-प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने ग्वालियर हाइवे का निरीक्षण किया। अधिक हादसे वाले स्थान और अवैध कटों की पहचान की। बताया कि हाइवे पर सभी अवैध कट को बंद कर दिया जाएगा। मलपुरा क्षेत्र के क्रिटिकल कॉरिडोर के प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल कन्नौजिया ने बताया कि ग्वालियर हाइवे पर अधिक हादसे वाले स्थानों की पहचान की गई है। जल्दी सभी कट को बंद करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...