आगरा, मई 11 -- आगरा ग्वालियर हाइवे स्थित नगला माकरोल पर हो रहे गड्ढे व जलभराव में रविवार शाम धौलपुर से आ आ रही डबल डेकर बस पलटने से बची। सवारियों में चीख-पुकार मच गयी। इधर यहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के नेतृत्व में धरना जारी रहा। रामनाथ सिकरवार ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए धरना शांतिपूर्वक जारी है। कुछ समय बाद जिलाधिकारी को एक बार फिर ज्ञापन देंगे। देवेंद्र फौजी, रमाकांत शर्मा. रामेश्वर सिंह, रविंद्र सिंह, लोहरू पेंटर, अशोक कर्दम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...