प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्पेशल ट्रेनों में भी चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। ग्वालियर स्पेशल ट्रेन में चोरों ने एक महिला यात्री का लाखों कीमत के गहने पार कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के जेरौना निवासी गौरव जैन ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह ट्रेन नंबर 04138 ग्वालियर स्पेशल से अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था। रास्ते में उसकी पर्स का पर्स गायब हो गया। ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन पहुंची तो पर्स चोरी का पता चला। पर्स में तीन अंगूठी, एक मगलसूत्र, एक लाकेट, चांदी की पायल पांच जोड़ी, कील, बिछिया 10 जोडी, हाफ पेटी चांदी की दो जोड़ी, कान के झूमके,बच्चा का कमर बन्द व कुछ कपड़े थे। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...