आगरा, जून 18 -- नगर निगम ने बुधवार को ग्वालियर रोड पर सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अतिक्रमण और गंदगी करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। नगर निगम प्रवर्तन दल ने जोनल अधिकारी ताजगंज गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मधुनगर चौराहा से लेकर सेवला और मधुनगर से देवरी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों के किनारे ठेल-ढकेल, काउंटर और टिनशेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया। बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे दुकानों के आगे लगाए गए बोर्ड औेर होर्डिंग को भी अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने उखाड़कर जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान एसएफआई लक्की शर्मा, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...