भागलपुर, अक्टूबर 24 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मात्र 12 दिनों के अंतराल में दो बाइक को गायब कर चोरों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश कर दी है। पहली घटना बीते 9 अक्टूबर के 4 बजे शाम की है। बगल के सीमावर्ती गांव बसनही वार्ड 6 के भीम कुमार की पत्नी तुला देवी ने बताया कि देवर के साथ अपनी हीरो बाइक बीआर 43 यू 5743 पर सवार होकर इलाज कराने ग्वालपाड़ा आई थी। बाजार में एक चिकित्सक के क्लीनिक के सामने सड़क किनारे बाइक खड़ा कर इलाज कराने लगी। इलाज के बाद दवाई खरीद कर लौट कर आई तो बाइक अपनी जगह से गायब थी। अगल - बगल पता करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। तब जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस घटना को बीते अभी दो हफ्ते भी नहीं हुआ था कि चोरों ने फिर एक बाइक गायब कर दिया। ता...