नोएडा, सितम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी ट्रेड शो में इस बार युवा उद्यमियों का भी जलवा दिख रहा है। उनकी उपस्थिति और कामयाबी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। 20 से 30 वर्ष के इन उद्यमियों ने न सिर्फ अपने विचारों को कारोबार में बदला, बल्कि वैश्विक मंच पर भी प्रदेश को पहचान दिलाई। ट्रेड शो में भागीदारी कर रहे प्रदर्शकों में बड़ी संख्या में युवा हैं। अपने नए विचारों से कारोबार को गति प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। युवा शक्ति के साथ आधुनिक तकनीक की भी मदद ले रहे हैं। 23 साल के युवा उद्यमी यश गुप्ता बताते हैं कि उनके पिता ने इंडियाना इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। तब वह बहुत सारे इलेक्ट्रिकल उत्पाद बनाते थे। हमने हाल ही में कंपनी को आगे बढ़ाते हुए अपने उत्पादों को पड़ोस...