धनबाद, जून 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया गोविंदपुर ने क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल टी 10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में ग्लोबल स्कूल ने मेजबान क्रेडो वर्ल्ड स्कूल को पांच विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए क्रेडो वर्ल्ड ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बनाए। सक्षम ने नौ छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 57 तथा अयान हबीब ने 13 रन बनाए। ग्लोबल स्कूल की ओर से अरमान मलिक एवं समीर ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए ग्लोबल स्कूल ने 8.4 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। समीर 35, रोहित 22 ,अरमान मलिक 22 तथा साहिल अंसारी ने 13 रन बनाए। क्रेडो वर्ल्ड ओर से सक्षम ने दो तथा आदित्य सिंह एवं आयुष पांडे ने एक-एक विकेट लिए। सक्षम को मैन ऑफ द मैच घोषित क...