सहारनपुर, जून 3 -- ग्लोकल विश्वविद्यालय के ग्लोकल स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्रो द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर और सरस्वती वंदना से किया गया। विदाई समारोह में छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित प्रस्तुति पेश की। छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन के अनुभवों को भी एक दूसरे से साझा किया और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस समारोह में ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह विदाई एक नई शुरुआत है। अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति निजामुद्दीन व कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने विद्यार्थियों के सफलता की कामना करते हुए उन्हें जीवन में मेहनत करने की सलाह दी।...