मेरठ, जून 24 -- कंकर खेड़ा स्थित ग्रैंड 5 रिसॉर्ट में सोमवार को ग्लैमर शो का आयोजन किया गया। ग्लैमर इलीटज़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर जे माय एफएम राठी के मोहित राठी रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन छाबड़ा साडीज़ के मालिक रोबिन छाबड़ा ने किया। ग्लैमर शो में प्रथम विजेता अनु चौधरी रहे। दूसरे स्थान पर प्रेरणा, कनक और तनीषा रही। शो के दौरान सीमा बालियान और अनुष्का ठाकुर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...