दरभंगा, अगस्त 30 -- दरभंगा। अललपट्टी स्थित कृष्णा हीरो में नई ग्लैमर एक्स 125 की लॉन्चिंग धूमधाम से कृष्णा हीरो के ऑनर सिद्धार्थ अरोड़ा ने की। उन्होंने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों को ध्यान में रख गाड़ी में कई नए फीचर दिए हैं। इसमें ग्राहकों को क्रूज कंटोरल, राइड मोड, नई बॉडी कट्स और बड़े टैंक एक्सटेंसन के साथ मस्कुलर स्पोर्टी लुक दिया गया है। हीरो ने इसे दो वेरिएंट ड्रम एवं डिस्क में प्रस्तुत किया है। इसकी शुरुआती कीमत 89999 रुपए है। इस अवसर पर कृष्णा हीरो के सभी कर्मचारी एवं ग्राहक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...