अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अलीगढ़। हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब (एचवीसीसी) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट टी-11 ब्लास्ट में बुधवार को फाइनल मुकाबला हुआ। श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर यह मुकाबला ग्लैडिएटर्स और ब्लास्टर्स के बीच हुआ। ग्लैडिएटर्स ने इस रोमांचक मैच में शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट संयोजक रूपम गुप्ता ने बताया कि टॉस जीतकर ब्लास्टर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ग्लैडिएटर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंतिम ओवरों में तेजी से रन आने की बदौलत निर्धारित 11 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लास्टर्स की टीम की शुरुआत खराब रही और लगातार विकेट गिरने के कारण मैच में पकड़ बना नहीं पायी। पूरे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबा...