पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन थाना क्षेत्र के करर खुर्द निवासी सह टाइल्स मिस्त्री गौतम चौहान ग्रेंडर मशीन के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे गंभीर स्थिति में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक घर में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे। इसी बीच एकाएक ग्रेंडर मशीन हाथ से छुट गया है और उसके चपेट में आ गए। पाटन सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एमआरएमसीएच में रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...