फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली व एनसीआर के शहरों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी हैं। फरीदाबाद में यह पाबंदियां लागू की गई हैं। जिला प्रशासन के पास इस विषय में निर्देश आ चुके हैं और प्रशासन की तरफ से भी विभागों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। तीसरे चरण की पाबंदियों के तहत जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के निर्माण कार्य बंद रहेंगे। ऐसे में फिलहाल फरीदाबाद में चल रहे विकास कार्यों कुछ समय के लिए थम जाएंगे। वहीं अगर फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर की बात करें तो यह बहुत खराब श्रेणी से करीब पहुंच गया है। मंगलवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 298 दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से करीब छह गुणा अधिक है। ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियों...