गोंडा, नवम्बर 3 -- नबाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को समपन्न हुई ग्रैपलिंग कुश्ती के नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा को पछाड़ते हुए राजस्थान के ग्रैपलरो ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के खिलाड़ी 170 अंकों के साथ बादशाहत का ताज अपने सिर पर रखने में कामयाब रहे। प्रतियोगिता के ओवर आल चैम्पियनशिप के खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं 137 अंकों के साथ हरियाणा को उप विजेता के खिताब से नवाजा गया। वहीं 75 अंकों को अर्जित कर गुजरात की टीम को तीसरे स्थान पर रही। मेजबान यूपी की टीम 47 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रही। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पदक अलंकरण समारोह में विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया। ग्रैपलिंग कमेटी के चेयरमैन डा दिनेश कपूर ने प्रतियोगिता के सफल मेजबानी के लिए टीम...