नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सेक्टरों में स्थित पार्कों में ओपन जिम, गार्डन बेंच और झूले लगाए जाएंगे। साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी निविदा जारी की है। इस पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा। अक्तूबर में काम शुरू होने की उम्मीद है। चयनित फर्म ओपन जिम, गार्डन बेंच और झूले लगाने के साथ दो साल तक उपकरणों के रखरखाव का काम भी करेगी। आवासीय सेक्टर-2, 3 व 16 समेत क्षेत्र के अन्य सेक्टरों में 70 से अधिक पार्क हैं, जिनमें ओपन जिम स्थापित की जानी है। लोगों को घर के नजदीक ही सेहत सुधारने का मौका मिल सकेगा। बच्चों को खेलने की सुविधा मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों में प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए पार्कों में अभी ओपन जिम, झूले आदि की व्यवस्था नहीं है। ...