नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेनो प्राधिकरण ने क्षेत्र में निवेश के लिए 29 कंपनियों को जमीन आवंटित की है। ये कंपनियां शहर में 500 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगी। इससे पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा एयरपोर्ट के आने के बाद निवेशकों का रुझान बढ़ा है। यहां तमाम बड़ी देश-विदेशी कंपनियां आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 39 औद्योगिक प्लॉट की योजना निकाली थी। इसमें से 29 प्लॉट के आवंटियों को आवंटनपत्र दे दिया गया है। साथ ही, उनके साथ एमओयू भी किया गया है ताकि वह समय पर अपनी उत्पादन इकाई शुरू कर सकें। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि 39 कंपनियों में से 29 को आवंटन पत्र देकर एमओयू किया गया है। तय समय पर इंडस्ट्री शुरू करवाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...