नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। आस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का ग्रेटर नोएडा में कैंपस खुलने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली में आयोजत एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ अपनी साझेदारी पर मुहर लगाते हुए इसे औपचारिक रूप दिया। प्राधिकरण ने 40 हजार वर्ग फुट जगह लीज पर दी है। यह समझौता ग्रेटर नोएडा को वैश्विक शिक्षा और नवाचार केंद्र के तौर पर स्थापित करने की कोशिशों में एक अहम कदम माना जा रहा है। नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में ऑस्ट्रेलिया सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और भारत के उच्च शिक्षा से जुड़े दिग्गजों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षर हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नॉलेज पार्क-4 स्थित बहुमंजिला भवन के अंदर विवि का नया कैंपस जल्द खोला जाएगा। ...