नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे बस-वे का काम तेज कर दिया गया है। अब तक 15 किमी में यह काम पूरा हो गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने से पहले इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है। इससे ई- बसों के संचालन में आसानी होगी। 130 मीटर सड़क को यमुना सिटी से जोड़ने की तैयारी चल रही है। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी चौक तक बनी 27 किलोमीटर लंबी यह सड़क दोनों शहरों के बीच की लाइफ लाइन बन चुकी है। बिना किसी रूकावट व जाम में फंसे में आवागमन किया जा सकता है। इस मार्ग पर दोनों तरफ बस-वे लेन का निर्माण किया जा रहा है,जिसकी चौड़ाई 10.5 मीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...