नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में तीन दिवसीय फार्मास्यूटिकल (अंग्रेजी दवाओं) प्रदर्शनी मंगलवार से शुरू हो गई। सीपीएचआई और पिमेक इंडिया एक्सपो का यह 18वां संस्करण है। इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में 120 से अधिक देशों के दो हजार से अधिक प्रदर्शक और 50 हजार आगंतुक हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में एआई और मशीन लर्निंग जैसी उन्नत तकनीकों को दवा खोज और क्लिनिकल परीक्षण में तेजी लाने की झलक देखने को मिल रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के संयुक्त औषधि नियंत्रक डॉ़ आर चंद्रशेखर ने कहा कि इस समय भारतीय फार्मा उद्योग में अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के निर्माण के साथ नवीन ...