नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब व बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से तीन जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा सेक्टर पी-थ्री के बरातघर, परी चौक और डेल्टा-टू के बरातघर में बने हैं। प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग द्वारा सेक्टर पी-थ्री के बरातघर, परी चौक मेट्रो लाइन के नीचे और डेल्टा- टू के बरातघर में रैन बसेरा बनवा दिए गए हैं। इन रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी रैन बसेरा बनाए जाएंगे। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने लोगों से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई ...