नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को देवला गांव में तीन अवैध फार्म हाउस और अन्य निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कब्जा मुक्त कराई गई छह हजार वर्गमीटर जमीन की कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्राधिकरण को अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम देवला गांव में पहुंची और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि गांव के खसरा संख्या-472 पर कॉलोनाइजर ने लगभग छह हजार वर्गमीटर जमीन पर तीन फार्म हाउस और 100 वर्गमीटर के छह और 200 वर्गमीटर के चार भूखंड काट दिए थे। इस मामले में पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। महाप्रबंधक परियोजना एके सि...