नोएडा, मई 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-3 स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट सोसाइटी में पेयजल की जांच की। जांच में टीडीएस की मात्रा सही मिली। हालांकि, प्राधिकरण ने सभी भूमिगत और अपर जलाशयों की सफाई कराने का निर्णय लिया है। साथ ही, पंचमुखी सोसाइटी की पाइप लाइन बदलने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। पंचमुखी जनता फ्लैट सोसाइटी में करीब 600 परिवार रहते हैं। यहां दूषित पेयजल की शिकायत पिछले पांच माह से सामने आ रही है, लेकिन कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। सोसाइटी में दूषित पेयजल के सेवन से बच्चे पीलिया की चपेट में आ रहे हैं। सोसाइटी में रहने वाले संतोष झा बताया कि उनकी 14 वर्षीय की बेटी खुशी को पीलिया हो गया है। पेट में दर्द की शिकायत पर जांच कराई तो डॉक्टरों ने लीवर में संक्रमण और सूजन बताई। आरोप ह...