बागपत, नवम्बर 3 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर ट्यौढ़ी गांव के पास राज्यकर आयुक्त ने ग्रेनाइड और मार्बल से लदे ट्रक को पकड़कर एक ढाबे पर खड़ा करा दिया। आरोप है कि चालक उसे बगैर किसी जुर्माने के ही वहां से ले गया और माल उतारने के बाद वापस लाकर खड़ा कर दिया। इस मामले में सहायक आयुक्त ने ट्रक चालक, ट्रांसपोर्टर, विक्रेता और क्रेता फर्मों के खिलाफ बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त राज्यकर आयोग गगन विहारी ने बताया कि गत 28 अक्तूबर को वे टीम के साथ कर चोरी के वाहन पकड़ने के लिए दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर अभियान चला रहे थे। ट्यौढ़ी गांव के पास चेकिंग के दौरान एक ग्रेनाइड और मार्बल से लदा ट्रक पहुंचा। उसे रूकवाया गया, तो उसमें मानक से 12465 स्क्वायर फीट अधिक मॉल लदा हुआ था। जिसके बाद उसे मव...