नोएडा, अगस्त 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस और सीआरटी टीम ने मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर की आड़ में गांजा आपूर्ति करने वाले गिरोह का सोमवार को पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक कुंतल 64 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार को पुलिस और सीआरटी टीम को खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक में ग्रेनाइट पत्थर के बीच गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को रोककर उससे गांजा की खेप बरामद की। ट्रक में मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर भरा था। उनके बीच में गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक एटा निवासी अलीहसन और ट्रक मालिक हाथरस निवासी योगेंद्र को गिर...