रामनगर, जनवरी 25 -- रामनगर। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के संस्कार भारती की ओर से आयोजित बसंत पंचमी के तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने समूह नृत्य में प्रथम और झांकी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत ने पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया। प्रधानाचार्य डॉ. नलिनी श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। निदेशक डॉ. प्रसून श्रीवास्तव व प्रणय श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों और परफोर्मेंस आर्ट्स विभाग की टीम हिमानी थापा, आलिया, पूरन पवार और अर्जुन कश्यप को ब...