फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रेटर फरीदाबाद वासियों के लिए राहत की खबर है। निगम की ओर से पांच इलाकों में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना पर करीब 17 लाख रुपये लागत आएगी। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित कर्नल विहार वाली गली, जानक वाली गली, वजीरपुर रोड स्थित गली नंबर 3, राम राघव मंदिर के पास 33 फीट रोड और खेरी रोड स्थित मुर्गा वाली गली में कई सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। खासकर गर्मियों में लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ता है। कई बार लोग पानी के लिए नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते है। लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगर निगम ने पांच स्थानों पर नए ट्यूबवेल लगाने की तैयारी की है। नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। इस दौरान नई तकनीक का भी इस्तेमाल ...