नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 28 -- ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक मेट्रो रूट को केंद्रीय मंत्रालय ने मौखिक सहमति दे दी है। अब जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। वहीं, सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-पांच के मेट्रो रूट का काम अटक गया है। इसकी वजह नमो भारत ट्रेन का रूट अब तक फाइनल नहीं होना है। सेक्टर-61 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-पांच तक के रूट को वर्ष 2019 के नवंबर महीने में यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। नॉलेज पार्क-पांच तक जाने वाली मेट्रो का रूट सेक्टर-51 से सीधे सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर होते हुए पर्थला गोलचक्कर की तरफ बनाया गया। इसके बाद केंद्र सरकार के पास मामला जाने से अटक गया। सेक्टर-51 पर एक्वा और ब्लू लाइन के बीच सही जुड़ाव न होने की वजह से केंद्र सरकार ने इस रूट को खारिज कर दिया। करीब तीन साल पहले नए रूट पर काम शुरू हुआ। इस बार सेक...