ग्रेटर नोएडा, जनवरी 24 -- ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपना घर लेने का सपना देख रहे लोगों को जल्द ही इसे पूरा करने का मौका मिलने वाला है। दरअसल ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यहां ओमिक्रॉन वन-ए सेक्टर में कुछ बहुमंजिला इमारतें बनाई हैं, इन्हीं में से एक इमारत में खाली पड़े 90 टू BHK फ्लैटों को नीलामी के जरिए बेचा जाएगा और इसके लिए 28 जनवरी (बुधवार) को एक योजना लॉन्च होने जा रही है। जिसके तहत इस बहुमंजिला इमारत में 90 फ्लैट बेचे जाने हैं, और इनका आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए GNIDA ने बताया कि इनफ्लैटों का रिजर्व प्राइज 73.23 लाख रुपए से लेकर 74.35 लाख रुपए तक रखा गया है और ई-नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को यह फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।एक से लेकर 15वीं मंजिल तक हैं फ्लैट प्राध...