ग्रेटर नोएडा, फरवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा में यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री पर लगी रोक हटने के बाद अवैध फार्म हाउस की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। सेक्टर-150 में एटीएस प्रिस्टीन सोसाइटी के सामने हिंडन पुश्ते के किनारे डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस बन रहे हैं। माफिया ने सड़क तैयार कर 10 से अधिक फार्म हाउस का आधे से ज्यादा पक्का निर्माण कर लिया। यहां दिनभर स्टोन क्रशर भी चल रहे हैं। प्रशासन और प्राधिकरण को इसकी खबर नहीं है। बताया जाता है कि पुश्ता के किनारे बने अवैध फार्म हाउस की मांग सबसे अधिक है। रिहायशी क्षेत्र में शुमार सेक्टर-150 में बनी गंगनचुंबी इमारतों के ठीक सामने डूब क्षेत्र में पांच से दस हजार गज क्षेत्रफल में कई फार्म हाउस का निर्माण चल रहा है। फार्म हाउस की बिक्री के लिए सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर अस्थायी दफ्तर खोलकर बैठे है...