मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। एमआईटी वर्ल्ड स्कूल में फेलिसिटेशन कम ग्रेजुएट्स डे का प्रोग्राम हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों चेयरमैन वाईपी गुप्ता, ट्रेजरार नीरज अग्रवाल, मलिका अग्रवाल, डायरेक्टर ऑफ फार्मेसी नलिन कांत साहू का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बाल वाटिका (ए और बी) के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा एक ए और बी के छात्र एवं छात्राओं को ग्रेजुएशन डे पर डिग्रियां दी गईं। इस मौके पर प्रधानाचार्य मंजुला कंबोज, तनुजा शर्मा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...