देहरादून, मई 22 -- देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए ) की ओर से देहरादून में 26 मई से 22 जून तक ग्रीष्मकालीन फुटबाल कैंप आयोजित कराया जाएगा। कोच विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कैंप में 05 साल से लेकर 21 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ियों को सुबह 6.30 से सुबह 8.30 बजे और शाम को 4.30 से 6.30 इवनिंग तक ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप में प्रशिक्षित कोच बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां बताएंगे। कैंप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और सार्टिफिकेट मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...